बहराइच शहर के मोहल्ला महोली पुरा में स्थित मदरसा जामिया अरबिया दारुल उलूम का एक रोज़ा इजलास तकमील हिफ़्ज़ कुरआन व दस्तार बन्दी आयोजित किया गया जिसकी ब जाब्ता सदारत मौलाना मोहम्मद हारून ने की जबकि प्रोग्राम की निजामत के फ़रायज़ को हाफ़िज़ इक़बाल साकिबी ने अंजाम दिया,देर रात तक चलने वाले इस प्रोग्राम में मेहमान खुशूसी के तौर पर हिन्दुस्तान के मशहूर आलिम ए दीन हजरत मौलाना कफील अशरफ साहब ने वाज़ बयान किया,इसके अलावा इस जलसे को मुफ़्ती महफ़ूजुर्रहमान कासमी,मुफ़्ती इनायत उल्ला कासमी वगैरह ने भी खिताब किया,,,,