28 C
Lucknow
Friday, February 14, 2025

तकरीबन एक माह पहले शहर के बीचोबीच हुई लूट का नगर पुलिस ने किया खुलासा,नगर कोतवाल और स्वाट टीम प्रभारी के प्रयास से तीन मुल्ज़िम हुए गिरफ्तार………

तकरीबन एक माह पहले शहर के बीचोबीच हुई लूट का नगर पुलिस ने किया खुलासा,नगर कोतवाल और स्वाट टीम प्रभारी के प्रयास से तीन मुल्ज़िम हुए गिरफ्तार………

बहराइच (अब्दुल अजीज)NOI:-स्थानीय कोतवाली नगर इलाके के इन्दिरा स्टेडियम स्थित शालीमार हैचरी के कार्यालय में तकरीबन एक माह पूर्व हुयी लूट का पुलिस ने किया खुलासा।इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सभाराज ने बताया कि इन लुटेरों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, पिस्टल, तमन्चा कारतूस, मोबाइल सिम सहित 03 मुल्जिमों को गिरफ्तार कर उनके पास से उक्त लूट के 1,10,000/- रुपये बरामद किये गये हैं।उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों दिनांक 01.07.2018 को इन्दिरा स्टेडियम के सामने स्थित शालीमार हैचरी के कार्यालय से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 6,18,000 रु की लूट की गई थी जिसके सम्बन्ध में कम्पनी के मैनेजर लाल प्रताप सिंह पुत्र भगवन्त सिंह निवासी टेड़वा बसन्तपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच द्वारा थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 148/18 धारा 394 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना को चुनौती के रुप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक सभाराज द्वारा घटना के अनावरण हेतु स्वाट टीम प्रभारी जे. एन. शुक्ल व प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय कोतवाली नगर की एक टीम गठित की गयी थी जिसके सन्दर्भ में आज दिनांक 04.08.2018 को स्वाट टीम प्रभारी जे. एन. शुक्ल की टीम व प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय कोतवाली नगर की टीम के अथक प्रयासों द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1. इमरान अहमद पुत्र मेराज अहमद निवासी काजी कटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच 2. शकील पुत्र स्व. अब्दुल मजीद निवासी सलारगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच व 3. हनी पुत्र जहीर निवासी जोशियापुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच को नगर के बशीर गंज मोड़ के पास गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार I/20 वाहन नं. यू.पी. 40 Z 0546 व 02 अदद पिस्टल 7.65 mm व 01 अदद तमन्चा 315 बोर मय लूट के रुपये 1,10,000/- बरामद किया गया है।इस सम्बंध में अभियुक्त इमरान द्वारा बताया गया कि वह मुर्गा फार्म व पोल्ट्री सीड की दुकान चलाता है। पोल्ट्री इंटीग्रेशन कम्पनियों व शालीमार हैचरी कम्पनी द्वारा मुर्गे का रेट कम कर हम प्राइवेट फार्म वालों का कमर तोड़ रहे थे, जिसके कारण मैंने अप्रैल माह में फोन पर उन्हें धमकाया भी था किन्तु इनके द्वारा बात नही मानने पर इनको सबक सिखाने के लिये दिनांक 01.07.2018 को मैं व शकील, रवि उर्फ अमित सिंह, बाबू और हनी ने मिलकर अपने I/20 कार की नम्बर प्लेट निकालकर उक्त कार से शालीमार हैचरी कम्पनी केपास जाकर रात लगभग 11.15 बजे एकान्त पाकर कार्यालय में घुसकर कैशियर को पिस्टल की बट से मारपीट कर व डराकर तिजोरी की चाबी लेकर तिजोरी में रखा रुपये 2,27,000/- लूट लिया था, और अपने कार में बैठकर भाग गये थे, लूटे गये रुपयों में से मैने 1,00,000/- रु. स्वयं लिया था और शेष रुपये अपने चारो साथियों को बराबर बराबर बाँट दिया था और शालीमार हैचरी कम्पनी कार्यालय में मौजूद 02 ट्रेडरों व 01 कैशियर की 03 मोबाइल भी छीन लिये थे, जिसे हम लोग बाहर निकलकर सामने नाले में फेक दिये थे । हमलोगों ने घटना के समय जो मास्क लगाये थे, उसे भी जला दिया था । दो-तीन दिन से पुलिस हमारे घर के आस पास तलाश रही थी, जिसके कारण आज हमलोग बाहर भाग जाने की फिराक में थे कि इसी बीच पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये।लुटेरों ने ये भी स्पष्ट किया कि 6,18,000/- रुपये लूट किये जाने की बात गलत है । मेरे हिस्से के 1,00,000/- रुपये में से 40,000/- खर्च हो गये, शेष आपने बरामद कर लिया । प्रकाश में आये अभियुक्तो व उनके पास से प्राप्त धनराशि के आधार पर मुकदमा उपरोक्त धारा 395/397/412 भा.द.वि. में तरमीम किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद पिस्टल व तमन्चा व कारतूस के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 174/18, 175/18 व 176/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया है ।गिरफ्तार किये गये लुटेरों में से 1. अभियुक्त इमरान अहमद के कब्जे से लूट के रु 60,000/- नगद व घटना में प्रयुक्त 7.45 mm मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व सफेद रंग की कार I-20 वाहन नं. यू.पी. 40 Z 0546 व मोबाइल सिम सहित ।
2. अभियुक्त शकील के कब्जे से लूट के रु 26,000/- नगद व घटना में प्रयुक्त पिस्टल 7.45 mm मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व मोबाइल ।
3. अभियुक्त हनी के कब्जे से लूट के रु 24,000/- व घटना मे प्रयुक्त तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें