सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में किताब का हुवा विमोचन साथ में अज़ीमुश्शान शान मुशायरा ,मशहूर शायरों ने की किताब की तारीफ़ और दी मुबारक बाद ,सुबह चार बजे तक चला प्रोग्राम ,उपस्थित लोगों ने किया शायरों ला उत्साह वर्धन , जिला सीतापुर के कस्बा बिसवां की रहने वाली तनवीर जमाल बिसवाँनीं ने बहुत कम उम्र में अपनी एक किताब लिख डाली जिसका नाम (आंचल ) है इस किताब का विमोचन बड़े ही धूम धाम से मशहूर शायर वसिफ़ फ़ारूक़ी के हाथों से किया गया इस अवसर पर एक अज़ीमुश्शान मुशायरा भी हुवा जिसमें मुल्क के मश्हूर शायर व् शायरात तशरीफ़ लाये जैसे अज़ीज़ ख़ैराबादी , हैदर अलवी , महताब हैदर ,शकील गयावी ,रिज़वान फारूकी, सलीम ताबिश, वकार काशिफ़ ,इलियास चिश्ती ,आज़म खैराबादी ,फारूक अब्दुल्ला, रेहाना आतिफ़,रीदा पलिया, इकबाल कोसर् ,व् डॉ इख़लाक़ के साथ साथ और भी शायर तशरीफ़ लाये और अपनी शायरी से लोगों का मन मोह लिया और वहां पे मौजूद लोगो ने शायरों की होसला अफ़ज़ाई की तनवीर जमाल बिसवाँनीं ने बताया कि यह किताब उन के पांच साल की मेहनत का नतीजा है तथा आगे भी इसी तरह उर्दू की ख़िदमत करती रहेगी इनके उस्ताद डॉ इख़लाक़ हरगामी ने बताया के इस किताब (आँचल )में तनवीर जमाल की बेहद खूबसूरत ग़ज़लो का ज़खीरा है जो पढ़ने वाले को रूहानी सुकून देता है आप को बता दे यह किताब दानिश महल लखनऊ , आरिफ बुक सेलर खैराबाद ,तथा बीसवे की तमाम दुकानों पे उपलब्ध है।