सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां (सीतापुर) गैर ज़ोन में ट्रांसफर को लेकर नाराज़ गन्ना तौल लिपिकों ने हरियावां चीनी मिल के क्षेत्रीय गन्नाप्रबन्धक को पीटा। तबादले की प्रक्रिया से नाराज गन्ना तौललिपिको ने शुक्रवार को हड़ताल कर रखा था दोपहर बाद हरदोई के हरियावां चीनी मिल के क्षेत्रीय गन्नाप्रबन्धक ने
सुलह समझौता कराने के लिए नेरी रेलवे स्टेशन के पास तौल लिपिको को बुलाया था । मिली जानकारी के अनुसार हरदोई की हरियावां चीनी मिल के क्षेत्रीय गन्नाप्रबंधक सोहनवीर ने लाटरी के माध्यम से तौल लिपिकों का गैर जोन में ट्रांसफर कर दिया था ,जिस पर तौल लिपिकों ने आपत्ति जताई थी,जिसको लेकर 35 गन्ना क्रयकेंद्रों के तौललिपिको ने शुक्रवार को तौलबन्द कर हड़ताल कर दिया था जिसको लेकर क्षेत्रीय गन्नाप्रबंधक द्वारा सभी तौल लिपिकों को नेरी स्थित रेवले स्टेशन की फील्ड में बुलाया गया था, वहां पर दोनों पक्षो में वाद विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोशित तौल लिपिकों ने क्षेत्रीय गन्नाप्रबन्धक सोनवीर सिंह को तौल लिपिकों ने पीट दिया इस सम्बंध में जब क्षेत्रीय गन्नाप्रबन्धक सोनवीर सिंह से बात की गई तो बताया घटना सही है उच्चधिकारियों से बात चल रही है जिसके बाद एफआईआर दर्ज करायी जाएगी