28 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

तमिलनाडु- ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 4कि मौत 50घायल

tamilnadu tamilnadu 1

तमिलनाडु में बुधवार सुबह एक ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर जाने पर 4 यात्रियों के मारे जाने और 50 से अधिक के घायल होने की खबर है। इस बीच, चेन्नई सेंट्रल से एक राहत ट्रेन घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग पांच बजे आराकोनम के पास मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (15228) सप्ताहिक ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें 5 एसी कोच और 6 नॉन-एसी कोच शामिल हैं। हादसे में चार लोगों के मरने और 50 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। मृतकों और घायलों की तादाद और बढ़ सकती है। हादसे के बाद वहां पहुंचे ग्रामीण राहत व बचाव कार्य में जुट गए जिससे कई लोगों की जान बच गई। वहीं, रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस राहत कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी भी मौके की ओर रवाना हो गए हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें