तम्बाकू नियंत्रण पर उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं प्रशिक्षण आयोजित,,,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ओरिएंटेशन ऑफ स्टाक होल्डर का आयोजन किया।
कार्यक्रम में जिला एनसीडी सेल के नोडल एवं उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि गम्भीर बीमारियों व मौत का प्रमुख कारण तम्बाकू सेवन है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके सेवन से 95 प्रतिशत लोगों को मुँह का कैन्सर होता है। किशोरावस्था में इसके सेवन से नपुंसकता आती है। तम्बाकू सेवन से मानसिक स्वास्थ्य पर भी कुप्रभाव पड़ता है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश कुमार ने कहा कि तम्बाकू सेवन से हृदयरोग मधुमेह टी0बी0 लकवा दृष्टिविहीनता फेफड़े के रोग एवं श्वास सम्बन्धि बीमारियां भी तेजी से अपने चपेट में ले लेती हैं। जिला एनसीडी क्लीनिक के डा0 पारितोष तिवारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर इसका सेवन अपराध है। इससे स्वयं व दूसरों को बचाने की आवश्यकता है। उन्मुखीकरण में कोटपा अधिनियम 2003 को कड़ाई से लागू करने का निर्णय लिया गया। कार्यशाला में धूम्रपान तम्बाकू उत्पाद का सेवन न करने बच्चों व समाज को इससे दूर रखने के अलावा तम्बाकू कम्पनियों से किसी प्रकार का सहयोग नहीं लेने और सहयोग नही करने की शपथ ली। इस अवसर पर डा0 विजित जायसवाल, डा0 रियाजुल हक, विवेक श्रीवास्तव मो0 हारून, पुनीत शर्मा, फहीम अहमद, बृज प्रकाश, सन्तोष सिंह, मोहित चन्द्र, सुनील महतो आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।