सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आलम अंसारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर तंबौर थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग मैं करीब आधा दर्जन से अधिक घर जलकर हुए खाक ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू नहीं पहुंचा मौके पर फायर ब्रिगेड आपको बताते चलें यूपी के सीतापुर थाना तंबौर के सिहपुर गांव का मामला है जो शारदा नदी के उस पार बसा हुआ है जहां जहां लोग खेतो में काम करने गये हुए थे तभी अज्ञात कारणों के चलते एक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे खाने पीने की वस्तुओं सहित गेहूं धान राशन व नगदी सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया यह गांव दो जिलो के बॉर्डर पर होने के कारण फायर ब्रिगेड मौके पर सही समय पर नहीं पहुंच सकी फायर ब्रिगेड न पहुंचने का कारण सीतापुर और लखीमपुर के बॉर्डर बताया गया है इसलिए कई परिवार घर से बेघर हो गए जहां करीब आधा दर्जन घर जलकर पूरी तरह खाक हो गए परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वही गेहूं गल्ला राशन इत्यादि सब तहस-नहस हो गया लेकिन आग किन कारणों से लगी है जिसका पता नहीं चल सका है