28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

तम्बौर”अज्ञात कारणों से लगी आग दो घर राख लाखों का हुआ नुकसान ,कैसे होगी बिटिया की शादी।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर /NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना तंबौर इलाके में शानिवार को लगभग12बजे अचानक आग लगजाने से दो घरो का नगदी सहित80हजार का हुआ नुकसान।बताते चले।तंबौर थाना के ग्राम पंचायत सिसैया दरियाना के ग्राम लालापुरवा निवासी छोटे लाल पुत्र श्रीपाल की लड़की पुष्पा की सादी माह अप्रैल में सादी होना था।गरीबी हालत के कारण सामान इकठा नही खरीद सकता था।जिससे धीरे धीरे सामान इकठा कर खरीद/जोड़गाँठ कर बटोर रखा था।शानिवार10फरवरी2018 को अचानक घर मे आग लग गई।जिससे घर मे रखी50हजार की नगदी,एक टिउवेल, एक ठेलिया,कपड़ा,वर्तन,अनाज जलकर नष्ट हो गया।पड़ोस में बने पुत्र करन पुत्र छोटेलाल के घर को अपने आगोश में ले लिया जिससे पिता,पुत्र दोनो के घर जलकर खाक हो गए।ग्रामीणों की कड़ी मसक्कत से आग की लपटों पर काबू पाया जा सका।दोनो घरो का नुकसान लगभग80हजार का पीड़ितों द्वारा बताया गया।लेखपाल को सूचना देदी गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें