28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

तम्बौर करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जंनपद सीतापुर के
थाना क्षेत्र तंबौर के ग्राम कनकारी निवासी पिंकी देवी 45 पत्नी स्वर्गीय अखिलेश अवस्थी की बिजली की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे के करीब पिंकी देवी अपने घर में सफाई का कार्य कर रही थी तभी घर में बिजली का नंगा तार छू जाने से उसकी चपेट में आ गई जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई
परिजनों के अनुसार जब काफी देर हो गई और पिंकी देवी को खाने के लिए 11:12 बजे के करीब घर के लोग बुलाने गए तो देखा पिंकी देवी मृत अवस्था में कमरे में पड़ी हुई थी और उनके हाथ में बिजली का तार चिपका हुआ था जिससे लोग अनुमान लगा रहे थे कि घर की सफाई करते वक्त बिजली की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौत हो गई
ज्ञात हो कि इससे पहले करीब 3 महीने पहले ही इनके पति अखिलेश अवस्थी ने भी संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी घटना की सूचना परिजनों के द्वारा थाना अध्यक्ष तंबौर को दी गई
घटना की सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष तंबौर मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए शव को PM के लिए भेज दिया
जब इस घटना के विषय में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया घर के अंदर अगर बिजली की चपेट में आने से किसी की मौत होती है तो संबंधित विभाग की कोई जिम्मेवारी नहीं होती है अगर परिजनों के द्वारा शव को PM के लिए भेजा जाएगा तो जांच कराई जाएगी एवं मृतक आश्रित को पांच लाख तक का मुआवजा मिल सकता है
पिंकी देवी अपने पीछे एक लड़का एवं एक लड़की को छोड़ गई है इससे पहले इनके पति अखिलेश अवस्थी ने करीब 3 महीने पहले ही संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी
घटना की विस्तृत जानकारी लेने के लिए जब संवाददाता के द्वारा थाना अध्यक्ष तंबौर के सीयूजी नंबर 945440 4268 पर संपर्क किया गया तो नंबर स्विच ऑफ मिला
समाचार लिखे जाने तक पुलिसिया कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया गया था

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें