शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:NOI- तहसील अधिवक्ता लिपिक संघ के वार्षिक चुनाव में कुल नौ पर्चे बिक्री हुए। तहसील अधिवक्ता लिपिक संघ के चुनाव अधिकारी बलराम पाल एडवोकेट ने बताया कि तहसील अधिवक्ता लिपिक संघ के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर कुल 3 पर्चे विक्री हुए हैं जिसमें चंद्रभाल, महेश प्रसाद, श्रवण कुमार चौधरी ने दो नामांकन पत्र खरीदें उपाध्यक्ष पद पर दो पर्चे बिक्री हुए इसमें क्रमशः बिंद्रा प्रसाद और रामकिशोर कटियार ने अपने-अपने नामांकन पत्र खरीदें कोषाध्यक्ष पद पर कुल दो पर्चे विक्री हुए अवधेश कुमार व सर्वेश कुमार ने अपने अपने नामांकन पत्र खरीदें। महामंत्री पद पर एक पर्चा विक्री हुआ जिसमें कृष्ण कुमार गौतम ने अपना नामांकन पत्र खरीदा संगठन मंत्री पद पर एक पर्चा रामू राज ने नामांकन पत्र खरीदा इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी बृजेश मिश्र एडवोकेट व प्रभात अवस्थी एडवोकेट उपस्थित रहे।