करीब 60 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद।
तीन दिन बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही।
विभाग की कार्यशैली भी संदिग्ध।
शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा
धौरहरा खीरी:NOI– उत्तर खीरी वन प्रभाग के धौरहरा रेन्ज मे सक्रिय लकड़ी माफिया आए दिन वन अधिकारियों की मिली भगत के चलते हरे भरे फल दार वृक्षों व बेसकीमती अन्य पेड़ो पर आरा चलाते रहते है ।पर अधिकारियों की मिली भगत के चलते इन लकड़ी माफियाओं पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है ।बीते सोमवार की शाम लकड़ी माफिया सागौन की लाखों के कीमत की बेसकीमती लकड़ी को एक डीसीएम मे भरकर ले जाने की फिराक मे थे कि ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग के कर्मचारियों ने धौरहरा कस्बे के पास से सागौन की लकड़ी बरामद कर ली है ।जब कि लकड़ीमाफिया गाड़ी लेकर भाग गए । जिसकी कीमत लाखों मे है ।समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के कर्मचारियों ने किसी पर कोई कार्यवाही नहीं की है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरहरा रेहुआ मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे कब्रिस्तान के पास एक डीसीएम से उतारी जा रही शागौन की लकड़ी को ग्रामीणों की शिकायत वन क्षेत्राधिकारी धौरहरा ने अपने सहयोगियों के साथ पहुँच कर बरामद किया है ।बताया जाता है इसी जगह से प्रतिदिन लाखों के कीमत की बेसकीमती लकड़ी – लकड़ी माफियाओं द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से भेजी जाती है ।फिलहाल लाखों के कीमत की सागौन की लकड़ी पकड़ कर भी वन अधिकारी कार्यवाही करने मे सुस्ती दिखा रहे है , जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।
*क्या कहते हैं जिम्मेदार:-*
प्राप्त सागौन की लकड़ी किसकी है और कहा से आयी है इस बात की अभी जानकारी नहीं हो पाई है , जाँच चल रही है जल्द ही कार्यवाही की जाएगी ।
*आर.के दीक्षित*
*वन क्षेत्राधिकारी धौरहरा खीरी*