सीतापुर- अनूप पाण्डेय.अनुराग मिश्रा पवन पतौजा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रित तहसील क्षेत्र मिश्रित में एस डी एम राजीव पाण्डेय और प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह की सक्रियता के चलते एक भी कोरोना पाजिटिव मरीज हासिल नही हो सका है । बाहर से आने वाले लोगो पर उनका कड़ा पहरा लगा रहा है । तहसील क्षेत्र के प्राथमिक बिद्यालय बिनौरा में 28 अटवा 18 कादीनगर 50 रामशाला 50 संजराबाद 13 मड़ेरुवा 3 बीबीपुर 63 इस्लामनगर 16 सहादतनगर 25 बहुती 8 लश्करपुर 11 ठाकुरनगर 5 लक्षिमन नगर 15 देवगवां 15 आदि कई आश्रय स्थलों में बाहर से आए कुल 849 श्रमिको को कोरेंटाइन किया गया था । जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव के निर्देशन में चिकित्सकों व्दारा बिधिवत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । सभी श्रमिक पूरी तरह से फिट और स्वस्थ पाए गए । जिससे उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डेय ने सभी श्रमिकों के 14 दिन यहां पूर्ण होने के बावजूद भी अन्य 14 दिन तक परिवार से दूरी बनाकर रहने के निर्देश देकर घरों को भेज दिया गया है । इन सभी क्वारेंटाइन सेंटरो पर प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर ग्राम पंचायत की आशा बहुओ को बुलाकर उनके हवाले किया है । और सभी आशा बहुओ को निर्देश दिया है । कि वह इन सभी लोगो के घरो पर कोरेंटाइन की स्लिप लगाकर प्रति दिन उनको सेनेटाइज कराऐं और देख रेख करें । किसी भी ब्यक्ति को कोई परेशानी होने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित में लाकर जांच कराए । अगर किसी भी आशा बहू के खिलाफ लापरवाही बरतने की सिकायत आती है । तो उसके बिरुध्द सख्त कार्यवाही की जाएगी । प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर ग्राम पंचायत इस्लामनगर के क्वारेंटाइन सेंटर पर हेल्का इंचार्ज वरिष्ठ उपनिरीक्षक नन्हे सिंह व कां. शिवम यादव मौके पर पहुंच कर सभी लोगों को 14 दिन तक परिवार से अलग रहने की हिदायत दी । तथा गांव की आशा बहू को बुलाकर सभी लोगों के घरो पर क्वारेंटाइन की स्लिप लगाकर प्रति दिन सीनेटाइज कराने और देख रेख करने के निर्देश दिए ।