सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां तहसील प्रसासन द्वारा आश्रित 6 लोगो को राहत राशन किट दी गई है अंजू यादव ने बताया कि जो बहुत ही गरीब परिवार है जिनके घर में खाने के लिए नही है कोरोना वायरस (कोविड 19) लॉक डाउन के चलते काम पर नही जा पा रहे है उन लोगो को तहसील प्रसासन द्वारा राहत राशन किट दी गई है और जब इन लोगो का राशन नही रहेगा वह लोग फिर से राहत किट ले सकते है राशन किट लेने वाले महेंद्र मिश्र चड़रा,सुनील बरखेरवा,प्रमोद कुमार कोटरा,लालू राम बरखेरवा,राम दयाल बरखेरवा आदि लोगो को राहत राशन किट दी गई है राशन किट मिलने के बाद लेखपाल को धन्यवाद दिया