नानपारा-तहसील सभागार मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आज जिलाधिकारी बहराइच अजय दीप सिंह ने 25 समस्याओं का मौके पर निस्तारण अन्तोदय योजना सम्बन्धी समस्याए अधिक आ रही है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सचेत किया कि शासन की मंशा के अनुसार नये कनेक्शन नियमानुसार निर्धारित दरो पर उपलब्ध कराये शिकायते कहां से आ रही है। जांच करके शिकायत दूर करें। उन्होंने कहा कि गांव मे सफाई की समस्या लगातार आ रही है। जिसमे गांव वाले सफाई कर्मी का न आना बताते हैं जिससे ज्ञात होता है कि बी0डी0ओ0 गांवो का भ्रमण नही करते है और नाही समस्या का निस्तारण अपने स्तर से करते है।
उन्होने कहा कि अन्तोदय समस्या बढ़ रही है तमाम अपात्रो की पात्र बना दिया जाता है समबन्धित अधिकारी संज्ञान ले और अपात्रों को योजना का अनुचित लाभ न लेने दे। समाधान दिवस मे पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर, उपजिलाधिकारी गौरांग राठी, डी0एफ0ओ0 आर0पी0 सिंह, सी0एम0ओ0 डा0 ए0के0 पाण्डेय, सी0ओ0 सुरेन्द्र कुमार यादव, बी0एस0ए0 डा0 अमर कान्त सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे।