28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

तांत्रिक ने ली किशोर की जान, पत्‍‌नी समेत गिरफ्तार

23_04_2013-superstitious

– भूत उतारने के नाम पर सिर चढ़ा जान लेने का भूत

 

– पाव बाधकर उल्टा लटकाया, नीचे से सुलगा दी आग

 

लखनऊ : रामपुर जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की तमाम कोशिशों के बाद भी तरक्की व इलाज में अंध विश्वास का सहारा लेने की प्रवृत्ति काबू नहीं हो रही है। चंद चालाक लोग अशिक्षित वर्ग को चमत्कार के झासे में लेकर न सिर्फ ठग रहे हैं बल्कि जान लेने से भी नहीं चूक रहे। खुद को चमत्कारी बताने वाले ऐसे ही एक दंपती ने तंत्र क्रिया के नाम पर मजदूर परिवार के किशोरवय बेटे की जान ले ली।

 

मामला रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में गाव कृपया पाडे का है। यहा रहने वाले राकेश ने कुछ समय पहले से खुद को तात्रिक बताकर अपना तंत्र जाल फैलाया। कुछ समय बाद पत्‍‌नी सुषमा पर खास तारीखों में देवी के अवतार जैसी विशेष कृपा होने का प्रचार कर पति-पत्‍‌नी घर बैठे लोगों की समस्याओं के निदान का दावा करने लगे। इनके झासे में आया नजदीकी गाव गंगापुर शर्की में रहने वाला मजदूर टीकाराम। उसका 14 वर्षीय बेटा अमित करीब ढाई साल से बीमार था। बीमारी के चलते पाचवीं से आगे पढ़ाई से चूके अमित को शुरुआत में गाव स्तर के डाक्टरों से इलाज दिलाया। सुधार न होने पर यह मजदूर परिवार भी तात्रिक दंपती की शरण में पहुंच किया। कई दिन झाडफ़ूंक के बाद भी सुधार न होने पर इस दंपती ने अमित पर सवार भूत पूरी तरह उतारने का दावा करते हुए पूरी रात का अनुष्ठान बताया। सोमवार रात दादी हुलासो और ताऊ कल्लू अमित को लेकर तात्रिक दंपती के पास पहुंच गए। वहा उसे इलाज व अनुष्ठान के नाम पर सारी रात जगाए रखा। सोमवार सुबह सूर्योदय के बाद पूरी तरह भूत भगाने के नाम पर अमित को पैर बाधकर उल्टा लटका दिया और उसके नीचे जमीन पर उपले सुलगाकर रख दिए। उपलों की आच मंद पड़ते ही आग में तेजी लाने के लिए मिंट्टी का तेल छिड़क दिया, जिससे भड़की आग ने ऊपर लटके अमित को अपनी चपेट में ले लिया। पाव बंधे होने से अमित खुद को कोई बचाव नहीं कर सका और देखते-देखते चिल्लाता अमित जिंदा जल गया।

 

अमित के मर जाने का अहसास होने पर जब उसके ताऊ व दादी चीखे तो तात्रिक दंपती ने भागने की कोशिश की। इस बीच जमा हुए ग्र्रामीणों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें