12/01/2021 को जिन बच्चों के कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट विषेशरगंज में हुए थे आज उन बच्चों को विशेश्वरगंज में श्री इसरार अली सचिव व एजाज अली अध्यक्ष जिला ताइक्वांडो संघ बहराइच द्वारा बेल्ट बांधा गया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,, विधायक प्रतिनिधि निशांत त्रिपाठी ने सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट वितरित करके सम्मानित किया और भविष्य मे खूब आगे बढ़ने की प्रेरणा दी
इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय ,,जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो आनंद पांडेय मंडल अध्यक्ष पंकज शुक्ला वा मंडल मंत्री मधुर पाठक,,डाक्टर काजू पांडेय ,,समाजसेवी संतोष तिवारी वा अभिभावक गण मौजूद रहे,,,
इस मौके पर निशांत त्रिपाठी ने कोच सूर्य प्रकाश व एसोसिएशन के पदाधिकारियों की कार्यों की सराहना की और कोच सूर्य प्रकाश व सीनियर खिलाड़ी संगीता इतिश्री दीपाली आदि को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की! !!