आगराः इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिनों के भारत दौरे पर हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक आज इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा जाएंगे। आगरा में उनका स्वागत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सुरक्षा कारणों की वजह से मंगलवार को ताजमहल करीब दो घंटे बंद रहेगा।
ताजमहल का दीदार करने जाएंगे बेंजामिन नेतन्याहू
16 जनवरी को सुबह 10.20 से दोपहर 12.30 बजे तक ताजमहल को आम लोगों के लिए बंद रखा गया है। ताजमहल के लिए 9.20 बजे से ही टिकट मिलने बंद हो जाएंगे। उसके बाद दोपहर 12.30 ताजमहल को फिर से आम पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।
योगी आदित्यनाथ करेंगे स्वागत
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की स्वागत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक योगी सोमवार को शाम बजे के करीब आगरा में पहुंच चुके हैं। आगरा में योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में ठहरे। ये तीसरी बार होगा जब योगी आदित्याथ मुख्यमंत्री बनने के बाद आगरा आ रहे हों। योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा का जायजा भी लिया। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर तैयार किए गए प्लान को लेकर सोमवार शाम चार बजे के करीब पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने रिहर्सल भी की।
ये है आज का प्लान
खबरों के मुताबिक इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ करीब 100 लोग मौजूद रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक इजराइल के प्रधानमंत्री सुबह 10:45 बजे एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। सुबह 10:50 बजे वो एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हो जाएंगे। होटल पहुंचने के बाद वो 11:18 बजे ताजमहल के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:30 बजे ताजमहल देखकर वापस होटल अमर विलास लौटेंगे। दोपहर 1:00 बजे योगी आदित्यनाथ द्वारा लंच का कार्यक्रम है। दोपहर 2:30 बजे होटल से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। करीब तीन बजे वो दिल्ली वापस आएंगे।