28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

ताजमहल की सुरक्षा में सेंधः ड्रोन उड़ाने पर दो गिरफ्तार

प्यार की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है. आगरा घूमने आए दो युवकों ने ताजमहल के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ा दिया. ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ता देख पुलिस के होश उड़ गए. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर ड्रोन को कब्जे में ले लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

गिरफ्त में आए दोनों युवक नागपुर के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम मेहताब बाग बंद हो गया था. पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद थे. अचानक कुछ पुलिसकर्मियों की नजर ताजमहल के पास उड़ रहे ड्रोन पर पड़ी.

प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. पुलिस ने फौरन मोर्चा संभाला. पीएसी के जवान भी हरकत में आ गए. आसपास के इलाके में सघन अभियान चलाया गया. जिसके बाद कुछ ही दूरी पर वह युवक मिल गए जो ड्रोन को रिमोट से ऑपरेट कर रहे थे.

पुलिस ने फौरन ड्रोन नीचे उतरवाया. पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई. आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम अखिलेश त्रिपाठी और दुर्गेश साहू बताया. उन्होंने बताया कि वह नागपुर से आगरा घूमने आए हैं.

दोनों फतेहाबाद मार्ग स्थित एक होटल में रुके हैं. दुर्गेश ने बताया कि वह एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का छात्र है. वहीं अखिलेश ने भी इसी साल पढ़ाई पूरी की है. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि यहां ड्रोन प्रतिबंधित है. चेतावनी के लिए कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगा दिखा. फिलहाल खुफिया एजेंसियां आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें