लखनऊ, दीपक ठाकुर। ताल कटोरा पुलिस की गिरफ्त में आये ये दोनों अभियुक्त में डकैती के जुर्म में जेल की सजा काट कर ज़मानत पर रिहा हुवे थे जो अगली वारदात की योजना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे तभी तालकटोरा पुलिस ने मुखबिर की मदद से इन्हें 2 देशी तमंचों के साथ गिरफ्तार कर उनको सही जगह पहुंचा दिया।
एस एस पी महोदया के निर्देश पर तालकटोरा इंस्पेक्टर की अगुवाई में गठित टीम ने यू पी गैंगस्टर एक्ट में फरार इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
गठित टीम की अगुआई में इंस्पेक्टर ताल कटोरा सिया राम के साथ एस आई रमेश यादव सत्यनारायण कुशवाहा सर्वेश शुक्ला कांस्टेबल मनोज कुमार मिश्रा और शैलेंद्र शुक्ला और गोखरन सिंह मुख्य रूप से सक्रीय थे
पकडे गए आरोपियों का नाम खुर्शीद उर्फ़ शेरू और विवेक सोनकर हैं जिनमे विवेक आलमबाग का रहने वाला है और शेरू तालकटोरा का निवासी है
पुलिस की टीम ने इन दोनों आरोपियों को सुबह 4 बजे सिंह सर्जिकल हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया है