सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तत्प्रदेश जनपद सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र : ग्राम भुडकुडी मजरा कसरैला सरिता सिंह जिनकी उम्र 32 साल पत्नी संदिप सिंह के गोली मार दी गई है जो कि गोली सरिता के ससुर रामपाल सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह ने सरिता को जान से मारने के लिए 12 बोर के तमंचे से गोली मारी लेकिन गोली हाथ के कंधे पर लगी अकेली सरिता को देख कर सरिता के ससुर रामपाल सिंह की नियत खराब हो गई और वह अपने कमरे में बुला रहे थे सरिता ने कहा कि मैं अपने कमरे में जा रही हूं हम तुम्हारे कमरे में नहीं आऊंगी तो
रामपाल सिंह ने सरिता को घर मे अकेला देख कर पकड़ लिया और मारने पीटने लगा और घर अपने कमरे से जाकर 12 बोर का तमंचा लेकर के आया और गोली चला दी जो गोली सरिता के कंधे पर लगी दो गोली चलाने पर दोनों गोली कंधे पर लगी गोली की आवाज सुनते ही मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई मोहल्ले वाले इकट्ठा होते ही रामपाल सिंह वहां से फरार हो गया मोहल्ले वालों ने तालगांव कोतवाली एस ओ को खबर दी व डायल 100 मौके पर पहुंचकर सरिता को अपने कब्जे में लेकर के परसेंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिस के दौरान अस्पताल में सरिता का उपचार जारी है कोतवाली तालगांव की पुलिस मुजरिम की तलाश जारी कर दी है।