28 C
Lucknow
Sunday, November 3, 2024

तालाबनुमा सड़क से गुजरने को विवष नानपारावासी

नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद) नानपारा बहराइच के मुख्य मार्ग दादा हाऊस के निकट बनी सड़क जर्जरता की सीमा तो लांघ ही चुकी है उसी पर बिन मौसम बरसात वाला आलम है उस टूटी सड़क पर जलभराव की स्थिति लोगो की परेषानियो का सबब बन रही है। इस मुद्दे पर जब संवाददाता ने यात्रियों से बात की तो बताया कि दादा हाऊस के सामने सड़क पर अगल बगल का जल इस सड़क पर महीनो से भरा हुआ है जिससे रोड के आस पास बसे लोगो का एवं मुख्य मार्ग पर आने जाने वालो को विवष होकर पानी में घुसकर अथवा वाहन पानी में गुजारकर जाना पड़ता है। कई माह से इस समस्या के समाधान के लिए मांग की जा रही है मगर मार्ग जस का तस है। इस सम्बन्ध में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि पंकज जायसवाल ने एक ज्ञापन एसडीएम और पालिका प्रषासन को दिया है। क्षेत्रवासी हिमांषु, श्यामू, शहबाज, सौरभ बंसल, राम बिहारी, रवि कुमार, अरविन्द, वीरेन्द्र कुमार सोनी, अब्दुल खालिक आदि का कहना है कि एन.एच.28सी पर बने एक मैरेज हाॅल के सीवर लाईन का पानी आता है जों टूटी हुई गड्ढानुमा सड़क पर जमा होकर तालाब एवं नाले का रूप ले लेता है।जिससे क्षेत्रवासियों सहित तमाम राहगीारो को कई मास से परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग पर कई माह से जलभराव के कारण क्षेत्र में बेमौसम मच्छर पनप रहे है। गन्दे पानी की दुर्गन्ध से क्षेत्रवासियों का घर में उठना बैठना लोहे के चने चबाने जैसा है। पानी भरी सड़क में गड्ढ़ो का अन्दाजा सही न होने से कई मोटरसाइकिल चालक प्रतिदिन चोटहिल होते है। महिलाओ और बच्चों में तालाबनुमा रास्ते को पार करना टेढ़ी खीर साबिर हो रहा है। बताते चले कि उक्त मार्ग से रात दिन इस मार्ग से होकर लोगो का आना जाना लगा रहता है लेकिन इस मार्ग की तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है। क्षेत्रवासियों ने इस ओर ध्यान आकृष्ट कराने को कहा है। पंकज जायसवाल ने प्रषासन को दिये ज्ञापन में मार्ग को शीघ्र अति शीघ्र दुरूस्त करवाने की मांग की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें