28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

तालाबों से उड़ रही धूल प्रशासनिक अमला कर रहा भूल.बूँद बूँद पानी के लिए तड़फ रहे बेजुबान जानवर ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रामपुर मथुरा 22जून 2018तालाबों से उड़ रही धूल।प्रशासनिक अमला कर रहा भूल।बूँद बूँद पानी के लिए तड़फ रहे बेजुबान जानवर रामपुर मथुरा विकास क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में पूर्ववर्ती सरकार में बनवाए गए मॉडल तालाबों में धूल उड़ रही है ।भीषण गर्मी में तालाबों में पानी न होने के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना जानवरों को करना पड़ रहा है ।योगी सरकार में छुट्टा घूम रहे गौवंश प्यास बुझाने के लिए इधर उधर घूम रहे है ।धूल उड़ रहे तालाबो में पानी भरा होने से जानवरों को पीने का पानी तो मिलता ही है ।साथ ही अग्नि काण्ड जैसी बड़ी घटना होने पर भी काफी सहूलियत तालाबों में भरे पानी से मिलती है।रामपुरमथुरा क्षेत्र के गवाहडीह,कलुवापुर सोहरिया पारारमनगरा बाँसुरा छितौनी तुलसीपुरखरिका तिवारीपुर बरुई बरुवा आदि ग्राम पंचायतों में बने तालाबो में एक बून्द भी पानी नही है।इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का कहना है कि यदि शासन-प्रशासन को तालाबो में पानी भरवाए जाने के लिए अलग से प्रति तालाब वार बजट की उपलब्धता ग्राम प्रधानों अथवा पंचायत सेक्रेटरी के माध्यम से करवा दी जाय ।जिससे तालाबों में पानी भरवाया जा सके ।परंतु कोई भी प्रसासनिक अमला भीषण गर्मी में भी तालाबो पर नजर नही डाल रहा है। जिसके चलते तालाबों की स्थिति महत्त्वहीन होती जा रही है ।जिससे ग्रामीणों में काफी रोष ब्याप्त है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें