रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय,आसुतोष अवस्थी
यूपी के सीतापुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र ग्राम सभा बन्नीखरैला में तालाब में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई
जानकारी के अनुसार मोहम्मद हाशिम पुत्र मोहम्मद यासीन जिसकी उम्र14 वर्ष थी भैंस चराने गया था जहां पर कुछ बच्चों को तालाब में नहाते देख मोहम्मद हासिम भी अपने कपड़े उतार कर बाहर रख दिया और तालाब में कूद गया उसके बाद वह ऊपर नही आ सका तभी मोहम्मद हासिम को न देखकर परिजन ने उसको खोजना चालू कर दिया उसी बीच तालाब के किनारे मोहम्मद हासिम के कपड़े देख परिजनों ने हल्ला मचाया जिससे ग्रामीण इकट्ठा हो गए तालाब में घुसकर बच्चे को निकाला गया लोग द्वारा बताया गया कि मोहम्मद यासीन अकेला आंख का तारा बताते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी तंग हाल है जो किसी तरह मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं जो इतना गरीब व्यक्ति है जिनके रहने के लिए छ्त भी नहीं है ।
ऐसो से बात की गई तो उन्होंने ने बताया की 3 बजे की घटना है परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है हम लोग पीएम कराने के प्रयास में है ।