सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव जनपद सीतापुर के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मधुवन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पवन कुमार गौतम द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे थे धर पकड़ अभियान के अंतर्गत थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में थाना हर गांव के उप निरीक्षक पुलिस पंकज त्यागी ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को नाजायज असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरगांव के उपनिरीक्षक पंकज त्यागी अपने हमराह आरक्षी राकेश मिश्रा अंबुज तिवारी अमर बहादुर सिंह के साथ महोली तिराहे पर गश्त पर थे, मुखबिर से सूचना मिली एक अभियुक्त नाजायज असलहों से लैस होकर आ रहा है।
मुखबिर से मिली सूचना पर फौरी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के पास से तीन पिस्टल (मुंगेरी) 32 बोर मय मैगजीन व एक अतिरिक्त मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की पहचान थाना हरगांव के ग्राम कसहा मजरा सकलनपुर निवासी कौशल सिंह पुत्र भूधर सिंह के रूप में हुई।
गिरफ्तार किए गये अभियुक्त को थाना हरगांव में मुकदमा अपराध संख्या 3/ 18 पर आईपीसी की धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत वाद पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया।