28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

तीन ग्राम पंचायत पर एक रोजगार सेवक किया जाए तैनात

ग्राम रोजगार सेवक कैलाश चंद्र के परिजनों को न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर मनरेगा कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है। कर्मचारी मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये आíथक सहायता व सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।
रोजगार सेवक की मौत के बाद मनरेगा में कार्यरत कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारी मौत की वजह मानसिक उत्पीड़न बताकर मनरेगा कर्मचारियों का कार्य बोझ कम करने की वकालत कर रहे हैं। उन्होंने मनरेगा नियमावली के अनुसार प्रत्येक तीन ग्राम पंचायत पर एक रोजगार सेवक की तैनाती की मांग की है। जबकि प्रत्येक ग्राम रोजगार सेवक के पास 10 से 12 गांवों की जिम्मेदारी है। जिससे उन्हें आवश्यकता से अधिक मानसिक श्रम करना पड़ रहा है। संगठन के हिमांशु व विशाल नेगी ने कहा कि कर्मियों को इपीएफ, बीमा व स्वास्थ सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन देने की मांग भी की। इस मौके पर विक्की मिश्रा, पंकज, खिलेश, अजय, संतोष, संजय कांडपाल, आसिफ खान, राजेंद्र ¨सह ऐठानी, सतीश बोरा, प्रकाश दानू आदि मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें