28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

तीन घण्टे की बारिश ने नगर पालिका बहराइच की खोली पोल,पूरा शहर बना तालाब…….

तीन घण्टे की बारिश ने नगर पालिका बहराइच की खोली पोल,पूरा शहर बना तालाब……

बहराइच :(अब्दुलअजीज)NOI:-देश और प्रदेश में हो रही मौसमी बरसात ने शासन और प्रशासन की कार्य शैली को निशाने पर लेते हुए जनता के सामने जहां सवालों की झड़ी लगा दी है वहीं बहराइच शहर में वर्षा आगमन से पूर्व कराये गये कार्यों का खुलासा बीती रात तीन घण्टों तक हुई वर्षा से हो गया है,बहराइच शहर में नगर पालिका के माध्यम से शहर के विभिन्न नालों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपया खर्च किये जाने की सूचना है वहीं प्रधान मंत्री के स्वच्छता अभियान को गति देने के लिये भी स्थानीय पालिका प्रशासन ने शासकीय धन को पानी की तरह खर्च किया है लेकिन वह पैसा कहाँ खर्च किया गया है वह यहां तीन घण्टे की बरसात में सबके सामने आ गया है,अगर हम अकेले अस्पताल सामने के नाले की सफाई ही बात करें तो इसकी सफाई के लिए नगर पालिका ने लाखों रुपये खर्च किये हैं लेकिन इस नाले की स्थिति आज भी वैसी की वैसी ही है तभी तो बरसात का पानी न बह पाने की वजह से वह ओवर फ्लो हो गया और अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया,इसी तरह घसियारी पुरा मोहल्ले की पानी निकासी की समस्या काफी पुरानी है और इसके सुधार के लिए भी लाखों रुपया खर्च किया जा चुका है

लेकिन इस तीन घण्टे की बरसात ने इस काम की भी पोल खोल दी है।शहर के दूसरे इलाकों का जिक्र करें तो भी स्थिति ज्यूँ की तयूं है,नगर पालिका शहर की नियमित सफाई का बराबर दावा करती रहती है मगर हकीकत जनता के सामने है,सभी को मालूम है कि शहर के इलाकों में पंद्रह दिन में एक बार सड़क साफ की जाती है और नालियां दो महीने में शायद ही एक बार साफ होती हो लेकिन फिर भी स्वच्छता अभियान को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिये कागजों पर कार्य जारी करते हुए शासकीय धन का आचरण हो रहा है।बरसात के इन दिनों में भी कई दिनों से क्षेत्रों में सफाई न होने से पानी बरसने से इलाके का कूड़ा सड़कों पर बहने लगता है जो पानी निकासी में बाधक बन कर जल भराव की शक्ल ले लेता है और पालिका प्रशासन अपनी कुम्भ करणी नींद में सोया नजर आ रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें