28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

तीन तलाक मामले में गुजरात हाई कोर्ट का यह आदेश ! पढ़ें पूरी खबर…


नई दिली, एजेंसी। गुजरात हाई कोर्ट का तीन तलाक के तहत एक मामले पर आदेश आया है। हाई कोर्ट ने एक फैमिली कोर्ट से कहा है.कि मुस्लिम महिलाओं के आवेदन पर तेज़ी से फैसला हो ख़ासकर उन मामलों में जिनपर तीन तलाक का मामला हो। एक महिला द्वारा याचिका दायर की गयी थी कि उसके पति ने उसे औपचारिक न तलाक दिया था।

औपचारिक और कानूनन तीन तलाक

गुजरात का एक मामला जहां दम्पत्ति ने आपस में तीन तलाक के तहत तलाक ले लिया पर निचली अदालत ने इसे वैध ना मानते हुए कानूनन करार नहीं दिया। आवेदक रशीदाबेन को तलाक के दस्तावेज़ देने से मना कर दिया। न्यायमूर्ति सोनिया गोकानी की अध्यक्षता में इस फैसले को निरस्त किया गया है। साथ ही इस मामले में आठ सप्ताह के भीतर नया फैसला देने को कहा है।

साल 2002 में हुई थी शादी

रशीदाबेन और अब्बास लातीवाला का निकाह साल 2002 में हुआ था और 2010 से दोनों अलग रह रहे थे साल 2015 में औपचारिक तीन तलाक के बाद
मुकदमा दायर किया गया था जहाँ पर मुकदमा अवैध करार दिया गया था। अब्बास द्वारा इस दावे का समर्ठं किया गया। आपसी तलाक को अबास ने सही माना है। हालांकि कोर्ट द्वारा 25 जनवरी को इस फैसले को निरस्त कर दिया गया। अब इस केस की सुनवाई नए सिरे से होगी और फिर फैसला आएगा.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें