तीन दिन पूर्व पति के साथ दवा लेने निकली पत्नी का मिला शव पति फरार ।
सीतापुर-अनूप पाण्डेय
सीतापुर के पिसावां तीन दिन पूर्व पति के साथ दवा लेने निकली पत्नी का क्षत विक्षप्त शव मिलने से मचा हड़कंप सूचना पाकर नायब तहसीलदार सीओ एसओ मौके पर पहुचे मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दिया पुलिस ने पति देवर सास ससुर सहित चार लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हदीरा गांव निवासी भोगनाथ की पुत्री सरिता उम्र 25 का विवाह थाना क्षेत्र के ही समसेरनगर निवासी अमन के साथ तीन वर्ष पहले हुआ था सरिता अधिकांस मायके में ही रहती थी शुक्रवार को उसका पति अमन बिदा कराने पहुचा तो सरिता ने तबियत खराब होने का हवाला देते हए जाने से इनकार कर दिया तब अमन ने कहा हमारी भी तबियत खराब है जिसके बाद दोनों दवा लेने के लिए साथ ही पिसावां के लिए निकले थे रविवार तक दोनों के वापस ना आने पर सरिता के पिता ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज करायी
सोमवार को गुरूसंडा अकबरपुर मार्ग के किनारे खाई मे क्षत विक्षप्त शव मिला शव के गले मे साडी का फंदा पडा हुआ था सर के बाल तथा कुछ कपडे अलग पडे थे शव की शिनाख्त छिपाने के लिए मुंह काला कर दिया था शव से बदबू आ रही थी सूचना पाकर मौके पर पहुचे सीओ मिश्रिख नायब तहसीलदार थानाध्यक्ष दिनेश सिंह कानूनगो रामशंकर मिश्र पहुचे जिसके बाद मृतका के पिता भोगनाथ द्वारा पति अमन सुसर रामचंद्र सास तथा देवर दीपू पर दहजे मे मोटरसाइकिले व पचास हजार रूपये की मांग का आरोप लगाते हए थाने पर तहरीर दिया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर दहेज हत्या के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया है