सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर विकास खण्ड हरगाँव कार्यालय के ठीक सामने स्थित दुकानों के ताले बीती रात में चोरों ने तोड कर माल पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत विकास खंड हरगाँव के सामने दतेली हरगाँव मार्ग पर पान की दो दुकानो व एक होटल में दुकान की कुंडी व दुकान के पीछे का पटरा निकालकर दुकान का सारा माल उठा ले गये तथा होटल का ताला तोडकर चोरों ने उसमें रखी मिठाई पर हाथ साफ किया।
विकास खंड कार्यालय के सामने स्थित दुकानों में चोरी होना एक विशेष बात है क्योंकि विकास खंड कार्यालय पर सुरक्षा हेतु रात्रि में उनका कर्मचारी पूरी रात तैनात रहता है उसके बाद भी चोरी होना सोचनीय विषय है ।
सम्बन्धित दुकानदार ने चोरी की सूचना हरगाँव थाने में दे दी है ।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताया कि चोरी का अतिशीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा।