गोंडा,NOI। : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के संचालन में लापरवाही बरतना तीन बीडीओ को महंगा पड़ सकता है। डीएम ने कर्नलगंज समेत तीन बीडीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए चार्जशीट ग्राम्य विकास आयुक्त को भेजी है। बेघर गरीबों को पक्का घर देने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लापरवाही में फंस गई है। यहां एक वर्ष बीतने के बावजूद अफसरों की कार्यशैली में सुधार नहीं आ सका है। चिट्ठी पर चिट्ठी जारी होने के बावजूद कर्नलगंज, रुपईडीह व नवाबगंज में योजना की प्रगति सबसे खराब रही। जिससे शासन स्तर पर जिले की रैं¨कग प्रभावित हुई। कई बार निर्देश के बावजूद स्थिति में सुधार न होने पर ग्राम्य विकास आयुक्त ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आरोप पत्र मांगे थे। परियोजना निदेशक डीआरडीए वीरपाल ने बताया कि समीक्षा के दौरान कर्नलगंज, रुपईडीह व नवाबगंज में प्रगति सुधारने के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया। डीएम आशुतोष निरंजन ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के संचालन में लापरवाही बरतने के लिए कर्नलगंज के बीडीओ रणजीत गुप्ता, रुपईडीह के ज्वाइंट बीडीओ वीपी ¨सह व नवाबगंज के ज्वाइंट बीडीओ केशवचंद्र को जिम्मेदार ठहराया है। संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति ग्राम्य विकास आयुक्त से करने के साथ ही चार्जशीट भेजी गई है।