28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

तीन लोगों ने मोबाइल से चलाया मेट्रो स्टेशन पर पॉर्न’


दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर कथित पॉर्न वीडियो चलने के मामले की जाँच कर रहे अधिकारियों के अनुसार ऐसा लगता है कि तीन व्यक्तियों ने अपने मोबाइल फ़ोन से स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर ये वीडियो चलाया.

ये घटना नौ अप्रैल की है जब शाम को करीब पाँच बजे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो प्रसारित होने लगा. कई यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया जो वायरल हो रहा है.

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिक सीसीटीवी फ़ुटेज में तीन लोगों को देखा गया है और ऐसा संदेह है कि इन्हीं तीनों ने मोबाइल के ज़रिए पॉर्न वीडियो चलाया.

प्रवक्ता ने बताया कि इन लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

अनुज दयाल ने बताया कि ऐसा लगता है कि इन तीन लोगों ने अपने फ़ोन को वाई-फ़ाई के ज़रिए स्मार्ट टीवी से कनेक्ट किया और उस पर कथित क्लिप चलाई.

प्रवक्ता का कहना है कि स्टेशन पर एलईडी टीवी सिस्टम लगाया जा रहा था और उस दौरान स्टेशन का वाई-फ़ाई खुला हुआ था.

अनुज दयाल ने बताया कि इस सिस्टम के सॉफ्टवेयर को सेंट्रली कंट्रोल किए जाने के बाद उससे किसी तरह की हस्तक्षेप नहीं हो पाएगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें