शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- लखीमपुर खीरी जिले के ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष अनुज अवस्थी ने बताया कि यदि उनकी 3 सूत्रीय मांगों को नही पूरा किया गया तो हम लोग कलम बंद कर कार्य का बहिष्कार करेंगे।
अध्यक्ष अनुज अवस्थी के साथ खीरी जनपद के ब्लाक निघासन के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों ने हाथ मे काला फीता बांध कर शासकीय कार्य को सम्पन्न कर दिया है।
बताते चलें कि प्रांतीय समन्वय समिति के निर्देशों के क्रम में जहां एक तरफ 3 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा गया वहीं दूसरी ओर प्रांतीय अध्यक्ष रजनीकांत द्विवेदी द्वारा आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय कर दी गई जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम एक दिवसीय धरने के कार्यक्रम को सफल बनाने पर प्रदेश भर से आए समस्त ग्राम पंचायत अधिकारीयों/ग्राम विकास अधिकारीयों का धन्यवाद किया गया, जिसके पश्चात आगे की आंदोलन की घोषणा की गई।
आंदोलन निम्न तारीखों को चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा:-
1.दिनांक 26 अप्रैल 2018 से 15 मई 2018 तक समस्त जनपदों के ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष, महामंत्री एवं साथियों द्वारा अपने क्षेत्र के माननीय सांसद/ विधायक से अपनी 3 सूत्रीय मांग पत्र के संबंध में मिलना एवं विस्तार से अपना पक्ष रखना।
2. दिनांक 16 मई 2018 से 25 मई 2018 तक प्रदेश में समस्त जनपदों के ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी साथियों द्वारा काला फीता बांध कर शासकीय कार्य संपन्न किया जाएगा।
3. दिनांक 28, 29, 30 मई 2018 को प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी साथियों द्वारा उपरोक्त दिनांक को सामूहिक (आकस्मिक अवकाश) लेते हुए संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
4. दिनांक 2 जून 2018 को
प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम विकास अधिकारी साथियों द्वारा एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा।
5. दिनांक 5 जून 2018 को
प्रांतीय समन्वय समिति के अध्यक्ष माननीय रजनीकांत त्रिवेदी एवं कार्यकारी अध्यक्ष माननीय गंगेश कुमार शुक्ला द्वारा आमरण अनशन प्रारंभ किया जाएगा दिनांक 5 जून 2018 को आमरण अनशन प्रारंभ होने के पश्चात समस्त ग्राम पंचायत अविकारी/ग्राम विकास अधिकारी सामूहिक रुप से कलमबंद कर संपूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेंगे इस दौरान कोई भी शासकीय कार्य संपन्न नहीं किया जाएगा और यह कार्य बहिष्कार तब तक अनवरत चलेगा जब तक सरकार द्वारा हमारी 3 सूत्री मांगों को मान नहीं लिया जाता।
ये है 3 सूत्रीय मांगे:-
1.ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक व पद की अधिमानी शेक्षिक योग्यता सीसीसी प्रमाणपत्र कम्प्यूटर की जगह o लेवल किया जाए।
2. ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के पद का वेतनमान 5200 से 20200 ग्रेड वेतन रुपया 2800 अनरूप प्रारम्भिक मूल वेतन 29200 प्रदान किया जाए।
3. सीधी भर्ती के सापेक्ष कम से कम 30% पद सृजित कर समय से 10 वर्ष पर प्रथम प्रोन्नत, 16 वर्ष पर द्वतीय एवम 26 वर्ष पर तृतीय प्रोन्नत प्रदान की जाये।