मऊ : आंधी के बीच रविवार की शाम जिले के तीन स्थानों पर आग ने तबाही मचाई। तीनों जगह फायर स्टेशन से दमकल के साथ जवान रवाना हुए। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर व रानीपुर थाना क्षेत्र के पड़री में छप्परयुक्त मकान में तो कोपागंज थाना क्षेत्र के खुखुंदवा में मड़ई में आग लग गई। आग लगने का कारण खाना बनाने के लिए चलाए गए चूल्हे से आंधी के चलते निकली चिंगारी बताई जा रही है।