सीतापुर-अनूप पाण्डेय, मनीष मिश्रा
लोकसभा क्षेत्र सीतापुर व विधानसभा क्षेत्र सेउता के अंतर्गत आने वाले गांजरी क्षेत्र विकासखंड रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत सुकुल पुरवा, कनरखी की ग्रामीण आबादी ने मतदान बहिष्कार करते हुए पैदल मार्च निकालकर नारेबाजी की , ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन में विकास कार्यों के गंगा बहाने के दावे करने वाले क्षेत्र प्रतिनिधियों को एक अलग ढंग से आईना दिखाने का कार्य किया है मांगों से संबंधित तख्तियां हाथों में लेकर पूरे गांव में भ्रमण किया ग्रामीणों के मुताबिक 3000 की आबादी के वाशिंदे गांव में आज तक मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाई है इससे नाराज ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा के चुनाव में मतदान बहिष्कार करने का बीड़ा उठाया है यहां हर एक ग्रामीण की आवाजें है कि विकास नहीं तो वोट नहीं , रोड नहीं तो वोट नहीं कुछ इस प्रकार से हर एक ग्रामीण की जुबा से आवाज निकल रही है
यहां की ग्रामीण आबादी से रूबरू होकर जाना गया तो ग्रामीणों ने अपना बखान शुरू किया की इस गांजरी क्षेत्र में चुनाव आते ही प्रत्याशियों द्वारा सिर्फ मुंह से विकास होने लगता है और हर एक सुख सुविधा से मय्यशर कराने का वादा कर जाते हैं और जब चुनाव हो जाता है उसके बाद कोई मुंह दिखाने तक नहीं आता है कुछ इस प्रकार से गुस्साए ग्रामीणों ने आगामी चुनाव मैं मतदान बहिष्कार करने को ठान लिया है ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में विकास कार्य बहुत पीछे है हमारे यहां आने जाने के लिए डामरी कृत रास्ता नहीं है , हमारे यहां नदी पर पक्का पुल नहीं है , सड़कों के अभाव में एंबुलेंस सेवा का लाभ नहीं मिलता है, सड़क के अभाव में बरसात के मौसम में बच्चों की पढाई बन्द हो जाती है अगर मूल भूत सेवाएं नही मिली तो चुनाव बहिष्कार करेगे ।
बाइट-ग्रामीण
बाइट-ग्रामीण महिला