इरफान शाहिद
लखनऊ : (NOI) 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद लखनऊ पुलिस हर तरफ से सक्रिय दिखाई दे रही है।
डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में उत्तरी क्षेत्र के सभी थाना अंतर्गत पुलिस पूरी तरह से सतर्क है किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद है लगातार लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रही है।
प्रत्येक आने जाने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस सभी से अनुरोध कर रही है कि घर में ही रहे क्योंकि 21 दिनों का लॉक डाउन है।
कपूरथला चौराहे पर एसएचओ अलीगंज फरीद अहमद चौकी इंचार्ज कपूरथला राजेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है अनावश्यक रोड पर घूमने वालों को समझा-बुझाकर घर भेजा जा रहा है लगातार लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लखनऊ पुलिस सुबह से ही राजधानी के चप्पे-चप्पे पर नजर आ रही है।
अलीगंज थाना अंतर्गत कपूरथला चौराहे पर बाकायदा लाउडस्पीकर लगाकर माइक से अलाउंस मेंट किया जा रहा है कि 21 दिनों तक लॉक डाउन घोषित किया गया है कृपया करके आप घरों पर ही रहे बाहर ना निकले।