28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

तीसरी बार निर्विरोध ब्लाक प्रमुख हुजूरपुर निर्वाचित हुए अजीत प्रताप सिंह

 

एजाज अली ब्यूरो चीफ न्यूज़ वन इंडिया बहराइच

सैफ अली व शफीउल्लाह की रिपोर्ट

◾ब्लाक हुजूरपुर से तीसरी बार निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुए अजीत प्रताप सिंह बबलू भैया जो एक साफ छवि और लोकप्रिय नेता माने जाते हैं

◾जिनमें किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं दिखता सभी को एक जैसा सम्मान देते हैं इनका हर क्षेत्र में कार्य बहुत सराहनीय रहा है इस सभी लोग अजीत सिंह के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं वह चाहे किसी भी धर्म के लोग हो
◾ अजीत सिंह हमेशा से ही जन समस्या हो या खेल से जुड़ी समस्या हो वह हमेशा से ही हर संभव प्रयास करते चले आए हैं समस्याओं को दूर करने की

◾ अजीत प्रताप सिंह अपने आवास हरिहरपुर मे साल के लगभग हर दिन सुबह बैठते हैं पीड़ितों की समस्या सुनने के लिए और पीड़ितों की समस्या का समाधान भी होता है,
◾सबसे अच्छी बात यह है उनमें कि वह यह नहीं देखते पीड़ित कहां से आया है और क्या नाम है वह किस धर्म का है, वह केवल उसी समस्या के समाधान की बात करते हैं बाद में उसके बारे में पूछते हैंlll

◾ समाज में बिना किसी भेदभाव के लोगों के बीच हमेशा सच्चाई ईमानदारी से निष्पक्ष कार्य करते हुए चले आ रहे हैं अजीत सिंह !!!!

◾भले ही वो सत्ता में ना रहे हो लेकिन अपने लोगों के लिए हर संभव मदद के लिए हमेशा से तत्पर रहें है अजीत प्रताप सिंह!!!!!

◾ आपको बताते चले की एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं जो ताइक्वांडो में रेड वन बेल्ट है और कई स्टेट नेशनल टूर्नामेंट भी खेल चुके हैं जिस में विजय हासिल कर बहराइच का नाम रोशन किया और मौजूदा  डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के संरक्षक भी है अजीत प्रताप सिंह

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें