टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट जगत से क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहद दुखद खबर आ रही हैं। टीम इंडिया के एक बेहद शानदर गेंदबाज रहे लक्ष्मीपति बालाजी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया हैं। लक्ष्मीपति बालाजी साल 2002 में टीम इंडिया से जुड़े, साल 2009 में अपना अंतिम वनडे और साल 2012 में अंतिम टी-20 मैच खेला।
लक्ष्मीपति बालाजी जब तक टीम इंडिया में रहे तब तक उन्होंने टीम के लिए शानदार गेंदबजी की। लक्ष्मीपति बालाजी अपनी फिटनेस की वजह से टीम में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए, अक्सर वह चोट की वजह से टीम से बाहर ही रहे। लक्ष्मीपति बालाजी ने टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट, 30 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले हैं। लक्ष्मीपति बालाजी की वजह से भारत ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी। बालाजी ने 8 टेस्ट में से 6 टेस्ट मैच केवल पाकिस्तान के खिलाफ ही खेले। हालाकि बालाजी आईपीएल और तमिलनाडु प्रीमियर लीग जैसी लीग में खेलते रहेगे।
दोस्तों आप भी हमे कमेंट कर बता सकते हैं की लक्ष्मीपति बालाजी का योगदान टीम इंडिया के लिए कैसा रहा। अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगे तो लाइक, शेयर और आगे भी ऐसी ही खबर पढते रहने के लिये हमे उपर पीला बटन दबा फॉलो करना न भूले।