28 C
Lucknow
Friday, February 14, 2025

तुर्की में कार बम विस्फोटों में 41 व्यक्तियों की मौत, 100 घायल

turkey-blast-256__2040193970

तुर्की के एक छोटे नगर रिहानली में सीरियाई सीमा के पास हुए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और 100 घायल हो गए.

 

तुर्की में घातक हमले को लेकर उप प्रधानमंत्री बुलेंट एरिंक का मानना है कि धमाके में बसर अल असद सरकार का हाथ हो सकता है.

रिहानली नगर में ये विस्फोट सीरियाई सीमा से कुछ किलोमीटर दूर हुए. ये विस्फोट तुर्की की ओर से सीरिया की सरकार की बढ़ती आलोचना के बीच हुए हैं.

संवाद समिति अनातोलिया के अनुसार तुर्की के गृह मंत्री मुअम्मर गुलेर ने कहा कि विस्फोट उन कारों में रखे विस्फोटकों से किये गए जो कि रिहानली के टाउन हॉल और डाकघर के पास खड़ी थीं.

गुलेर ने एनटीवी टेलीविजन से कहा कि मृतक संख्या बढ़कर 41 हो गई है और 100 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि 29 घायलों की स्थिति गंभीर है. बचावकर्मी घटना में बचे उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके विस्फोट में नष्ट हुई इमारतों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें