सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,रियासत सिद्दीकी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरगदिया मजरा जैतीखेड़ा गांव में तूफानी आंधी आने से छप्पर व पिलर के नीचे दबकर इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर लखनऊ में एक बालिका की मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी 13 पुत्री अवधेश कुमार ग्राम बरगदिया मजरा जैतीखेड़ा थाना रामकोट रविवार सुबह तेज तूफानी आंधी आ जाने से छप्पर के नीचे ठहर गयी। तब तक छप्पर व पिलर टूट कर उसके ऊपर गिर गया। बालिका उसके नीचे दब गई रोने चिल्लाने लगी। रोने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर घर वाले पहुंचे। ग्रामीणों की बड़ी मसक्कत से बालिका को बाहर निकाला गया। तब तक लड़की गम्भीर रूप से घायल हो चुकी थी। घायलावस्था में आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया गया। जहां पर बालिका की हालत अत्यधिक नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफेर कर दिया। ट्रामा सेंटर में पहुँचते ही इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गयी। बालिका की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।
मृतक बालिका रामकोट कस्बा स्थित केपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा थी। विद्यालय प्रबंधक डॉ आरके यादव ने बताया छात्रा की मौत से विद्यालय परिवार में भी शोक की लहर दौड़ गई। विद्यालय परिवार की तरफ से आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया।
थानाध्यक्ष उमाकांत दीपक ने बताया अभी तक इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है जानकारी करते हैं।