जितेन्द्र सिंह ₹विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
तेंदुए के हमले में रेंजर समेत आठ लोग घायल
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव क्षेत्र अंतर्गत धर्मापुर रेंज से सटे हरखापुर गांव में अचानक घुसे तेंदुए ने कई ग्रामीणों को घायल कर दिया। तेंदुए के हमले में रेंजर समेत आठ लोग घायल हो गए। आनन-फानन में मौके पर एसएलबी की टीम बुलाई गई जिसके बाद घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक, हरखापुर गांव में दोपहर तकरीबन 1 बजे जंगल से निकला तेंदुआ पहुंच गया। तेंदुए को देखते ही गांव में अफरातफरी मच गई। तेंदुए के हमले में गांव निवासी भागीरथ, डब्बू, पवन, पंकज, दीपक व लक्ष्मी समेत पांच ग्रामीण हो गए। गांव वालो की सूचना पर मौके पर वन कर्मियों के साथ पहुंचे रेंजर अभय प्रताप ने तेंदुए को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कराई तो तेंदुए ने रेंजर पर भी हमला कर दिया। बढ़ती भीड़ देख तेंदुआ गांव के ही एक मकान में छिप गया। तेंदुए के बढ़ते उत्पात को देख एसएसबी के जवान बुलाए गए। एसएसबी व वन महकमे की टीम तेंदुए को गांव से बाहर निकालने के लिए जुट गई। घंटो बाद तेंदुआ पकड़ा गया तब जाकर ग्रामीणों को राहत मिली।