बहराइच। महसी बस स्टैंड से बाईपास मार्ग से होते हुए दो लड़कियां अपने घर जा रही थी। लड़कियों को अकेले देख एक मनचला लड़कियों का पीछाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी।लड़कियों ने इसका विरोध किया। लेकिन शोहदा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
इसी दौरान लड़कियों ने महिला थाने की एसओ मंजू पांडे को फोन कर आप बीती सुनाई। महिला एसओ पांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शोहदे को हिरासत में लेकर मौके पर ही सबक सिखाया
फिर रोडवेज चौकी इंचार्ज नरेंद्र चौधरी को फोन करके बुलाया और तिकोनीबाग पुलिस चौकी ले आई। यहां महिला एसओ व चौकी की पुलिस ने शोहदे को ठीक से सबक सिखाया ।
हालांकि बाद में लड़कियों के तहरीर ना देने पर पुलिस ने शोहदे को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।महिला एसओ मंजू पांडेय की तत्काल कार्रवाही की सराहना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।