रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई बहन के लिए अहम होता है ।राजद मे तेजस्वी और तेजप्रताप के खींचतान के बीच दोनों दिल्ली में राखी का त्योहार मना रहे है।तेजस्वी ने फेसबुक पर लिखा है
“भाई बहन के अटूट प्रेम, असीम विश्वास और आदर के पावन पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं!
आइये इस पवित्र पर्व पर हम सभी बहनों, बेटियों और माता तुल्य महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का प्रण लें”।