अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तर प्रदेश सीतापुर रेउसा शुक्रवार की बीती रात तेज आंधी-पानी ने जंहा एक तरफ मच्छरों के चंगुल से छुटकारा देकर कछु चुनिंदो को राहत की नींद सुलाई।तो कुछो की धड़कने बढ़ाकर कुछ को फायदा,गेंहू जैसी फसलों,पेड़ पौधों को नुकसान पहुँचाईस।गांजरीय क्षेत्र के स्कूल/घर मॉडल तालाब बन गए।गांव के गली गलियारे नदियों का रूप धारण कर लिया।जो कि टीचरों,बच्चो,घर की औरतों का सरदर्द बना रहा।घर से निकलने में राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ा।तेज आंधी में अजीम कही पेड़ गिरे।तो कही घर के छप्पर,स्कूलों,धार्मिक होर्डिंग,स्थलों की कथा में लगे पंडाल उड़ गए।काफी व्यवधान भरी रात रही।तेज आंधी का डकूर इतना तेज था।कि बड़े-बड़े एंगल टेढ़े हो गए।गेंहू की फसलें गद्दे का रूप लेलिया।