सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र का एक व्यकित भट्ठे पर काम मजदूरी करता था।जिसकी आज रात्रि में तेज आंधी व पानी आने से दीवार ढह जाने से मृतु हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मजरा अहिबनपुर ग्राम लोनियन पुरवा निवासी हरेश पुत्र राम पाल की आन रात्रि में दीवार ढहने से मृतु हो गयी।जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी हैं।हरेश कुमार दो माह पूर्व से मंसूरी भट्ठा बद्दुपूर जिला बाराबंकी में मजदूरी कर रहा था और वही लेटता था। आज रात्रि में दीवार ढहने से उसकी मृतु हो गयी।जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम होने के लिए बाराबंकी जिला के शव परीक्षण केंद्र भेज दिया है।