रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा
यूपी सीतापुर के बिसवां महमूदाबाद रोड पर महमूदाबाद के पास रात लगभग 10 बजे स्विफ्ट डिजायर कार गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से पीछे से जा घुसी जिसमे एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि अपनी म्रतका बहनअंजलि सिंह को जिसका विवाह 8 मार्च को हुआ था उसकी सुसराल केशोपुर सीतापुर से विदा कर के ला रहे कार सवार अंकित कुमार घायल होगए जिन्हें महमूदाबाद सी एच सी पर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया सूचना पाकर कोतवाल गोपाल नारायण सिंह मैं पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए ट्रैक्टर ट्राली को क़ब्ज़े में लेकर रात 12 बजे तक शवों को पोस्ट मार्टम भेजने की कार्यवाही जारी की मरने वालों में अमित कुमार सिंह अंजलि सिंह निवासी खलसपुर रामनगर बाराबंकी
कार चालक प्रियांशू निवासी लखपेड़ाबाग बाराबंकी के नाम शामिल हैं।