शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- कोतवाली निघासन क्षेत्र रकेहटी के मकनहा पुलिया के पास तेज रप्तार अल्टो गाड़ी ने मारी युवक को ठोकर बसपा निघासन विधानसभा सचिव प्रमोद जयसवाल ने प्राइवेट गाड़ी में लादकर निघासन सीएचसी पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।
मृतक युवक का नाम शंकर जयसवाल (20) पुत्र हीरालाल जयसवाल निवासी झौलहुपुरवा है।
दुर्घटना की खबर सुन निघासन कोतवाली के तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ कोतवाल संजय त्यागी फ्लैग मार्च के दौरान पहुँचे निघासन सीएचसी मिले मृतक के परिजनों से दी सांत्वना और कहा की जल्द की गाड़ी चालक का पता लगाकर उसपे कार्यवाही की जाएगी।
उधर दूसरी तरफ सुक्खनपुरवा गाँव के पास गन्ने के खेत में मिली गाड़ी।
गाँव के लोगों ने गाड़ी को रोका चालक गाड़ी को रोक कर फरार हो गया ग्रामीणों ने गाड़ी को पुलिस के हवाले किया।