जितेन्द्र सिंह (विकास )न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
बहराइच-नानपारा लखीमपुर हाईवे पर शगुन ढावा के पास तेज रफ्तार प्राइवेट बस व पिकप में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते पिकप चालक सहित छह लोग घायल हो गये। दो घायलो को नानपारा सीएचसी में भेजा गया। एक गंभीर घायल को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की रास्ते में ही मौत हो गयी। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
नानपारा कोतवाली के नानपारा लखीमपुर हाईवे के रजवापुर के पास रविवार की दोपहर में लगभग ढाई बजे श्रावस्ती से दिल्ली जा रही बस की विपरीत दिशा से आ रही पिकप से भिडंत हो गई। जिसके चलते पिकप के परखच्चे उड़ गये। बस का आगे का निचला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पिकअप चालक मुर्तिहा कोतवाली के गंगापुर निवासी राजू (20) पुत्र बृजनाथ, बस में सवार नेपाल के बांके जिला मुख्यालय नेपालगंज निवासी प्रदीप पुत्र तिलक सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकांश को मामूली चोट आई। जानकारी मिलते ही नानपारा कोतवाल आरपी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।
घायल राजू व प्रदीप को नानपारा सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने राजू की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बहराइच ले जाते समय राजू की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि प्रदीप का नानपारा सीएचसी में इलाज चल रहा है। नानपारा कोतवाल आरपी यादव ने बताया कि लाश की पहचान होने पर मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा।