सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़
सीतापुर के लहरपुर से है। जंहा पर लहरपुर से तंबौर जाने वाले मार्ग पर रंगवा-रौसीपुर के पास ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर नेएक एक युवक को जोरदार ठोकर मार दी ठोकर इतनी जोरदार थी की युवक की मौत मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग सड़क के किनारे पैदल लहरपुर की तरफ जा रहे थे पीछे से एक ट्रेक्टर आ रहा था और सामने से आ रही बाइक को ओवरटेक करते समय ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिससे उसने पैदल जा रहे युवक को ठोकर मार दी ठोकर लगने पर युवक को भागने भर का समय नहीं मिला जिससे वह हादसे का शिकार हुआ ठोकर इतनी जोरदार थी की सड़क के किनारे लगे पेड़ से युवक टकरा गया और ट्रेक्टर भी जाकर उसी पेड़ से टकराया जिससे ट्रेक्टर और पेड़ के बीच में युवक के आ जाने से उसकी वहीँ पर मौत हो गई बाक़ी के लोग घायल हो गए है। मृतक घटना स्थल के पास ही नौवन पुरवा के स्वर्गीय कामता प्रसाद का बेटा है जिसकी कुछ ही दिनों बाद शादी होने वाली थी।