सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रेउसा थाना क्षेत्र के निवासी को18मार्च2018 की सुबह करीब10बजे अज्ञात बाइक सवार ने तेज रफ्तार में ठोकर मारदी।जिससे बाइक सवार अधेड़ गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।जख्मी को परिजनों द्वारा स्थानीय किसी प्राइवेट क्लिनिक पर दिखाया गया।जंहा पर डॉक्टर ने दाहिना हाँथ टूटने की शंका जाहिर करते हुए जिलामुख्यालय ले जाने की सलाह देते हुए रेफर कर दिया।बताते चले।थाना रेउसा के बनियन पुरवा निवासी बुद्धा सेठ बिकास खण्ड रेउसा इलाके में सामाजिक चर्चित व्यक्ति है।जो रविवार की सुबह अपनी बाइक से बहराइच रोड रेउसा अपने निवास घर से मूल निवास घर बनियन पुरवा जा रहे थे।उधर बहराइच रोड की तरफ से रेउसा आ रहे वेकाबू बाइक सवार ने जोरदार बहराइच रोड रामानुज नगर पुलिया के निकट ठोकर देदी।जिससे बुद्धा50पुत्र जंगली पोरवाल गम्भीर जख्मी हो गये।अगर प्रतियक्ष दर्शियों की माने तो हादसा रोड पर ईंटा लदी ट्रालियों के कारण हुआ।कुछ लोगो का दवी जुबान से तो यंहा तक कहना था।कि इन ट्रालियों से रेउसा एसओ की सय पर रेउसा पुलिस द्वारा प्रति ट्राली100रुपये मोटी रकम प्रति दिन वसूली जाती।जिससे कि ईंट लदी ट्रालियों के हौसले बुलंद है।स्थानीय लोग बता रहे है।कि बहराइच रोड पर गल्ला गोदाम पुलिया के आगे से करीब लकड़ी मंडी तक लगभ1किलोमीटर तक रोड पर ही ट्रालियां खड़ी रहती है।जिससे वाहन की तो बात ही अलग।पैदल राहगीरो लोगो को पास लेने में दिक्कतें आती है।जबकी बहराइच रोड से बड़े-बड़े लोड वाहन गुजरते है।स्थानीय तथा प्रतियक्ष दर्शियों ने बताया कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।शायद बिभागीय अधिकारी भी किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे है।