नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)
नानपारा कोतवाली अन्र्तगत ग्राम पंचायत सरैया के ग्राम तकिया में तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से एक डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक के पिता की तहरीर पर पुलिस बोलेरो चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके चालक की तलाष कर रही है। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम तकिया निवासी इरफान उर्फ आफाक पुत्र मोगरे का डेढ़ वर्षीय बालक सालिम अपने दरवाजे पर खेल रहा था कि अचानक तेज रफ्तार बोलेरो सं0 यूपी 40 एक्स 5224 निकली जों गाॅव का ही सुकई उर्फ अनीस पुत्र जवान चला रहा था। सालिम बोलेरो की चपेट में आकर दब गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में बच्चे की जिला अस्पताल ले जाया गया जहां बालक की मौत की गयी। बच्चें की मौत से बच्चें के घर में मातम का माहौल है।